प्रेम प्रसंग में हुआ खूनी खेल, बड़ी बहन से शादी में रोड़ा बनने पर छोटी बहन को उतारा मौत, गुड़िया का हत्यारा ‘प्रेमी शिक्षक’ असम से गिरफ्तार, जुर्म कबूला के घाट
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा गांव के बघौनी गाछी में कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्रा गुड़िया कुमारी हत्या मामले का पुलिस में खुलासा करते हुए प्राथमिकि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 11 अगस्त को शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा बघौनी गाछी में कोचिंग पढ़ने जा रही एक छात्रा गुड़िया कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

घटना के बाद प्राथमिक दर्ज कर तकनीकी अनुसंधान पर घटना में शामिल प्राथमिक अभियुक्त को असम गुवाहाटी के ज्योतिनगर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार प्राथमिक अभियुक्त कुमोद कुमार उर्फ रघु नहारे बिहार शरीफ का रहने वाला है। घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पूछताछ में आरोपी अभियुक्त कुमोद कुमार ने अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक छात्रा गुड़िया कुमारी के बड़ी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था ।बड़ी बहन से शादी करने वाला था लेकिन मृतका गुड़िया कुमारी की मां और मृतिका इसका विरोध कर रही थी गुस्से में आकर छोटी बहन छात्रा गुड़िया कुमारी की हत्या कर दिया।
डीएसपी संजय ने बताया कि आरोपी घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही बहेरी बाजार में एक निजी स्कूल में पढ़ाता था। उसी दौरान मृतिका गुड़िया कुमारी के बड़ी बहन से प्रेम प्रसंग की शुरुआत हुआ। उसके बाद से ही कुमोद और मृतिका गुड़िया और उसकी बहन के बीच आपसी संबंध बढ़ता चला गया। गिरफ्तारी के साथ-साथ घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल ,मृतिका का मोबाइल, घटना कारीत करने के बाद अभियुक्त के द्वारा लिए गए रेलवे का टिकट भी बरामद किया गया है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट