डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया थाना पुलिस द्वारा चोरी किए गए 02 मोटरसाईकिल को बरामद करते हुए मोटरसाईकिल चोर गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया ,साथ मे दो ATM ,3 मोबाइल ,21 00 रुपया सहित गिरफ्तार किया है। कांड का सफल उदभेदन ।
वही पुलिस दुवारामामले के संज्ञान में आने के पुलिस जांच एवं छापेमारी के बाद यह सफलता हासिल हुई है ।वही सदर-01 के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन के आधार पर विशेष छापामारी दल द्वारा घटना में संलिप्त अमन कुमार को घटना में प्रयुक्त मास्टर चाभी एवं चोरी की गए मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति अमन कुमार के निशानदेही के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य दो अभियुक्तों संजय सिंह एवं साकेत सिंह को पूर्व में चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र से चोरी किए गए मोटरसाईकिल के साथ गोगरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। सभी पहलुओं पर अग्रतर अनुसंधान जारी है।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट