खगड़िया पुलिस ने तीन अपराधी को दो मोटरसाईकिल तीन मोबाईल व एटीएम के साथ किया गिरफ्तार

DNB BHARAT DESK

खगड़िया थाना पुलिस द्वारा चोरी किए गए 02 मोटरसाईकिल को बरामद करते हुए मोटरसाईकिल चोर  गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया  ,साथ मे दो ATM ,3 मोबाइल ,21 00 रुपया सहित  गिरफ्तार किया है। कांड का सफल उदभेदन ।

- Sponsored Ads-

खगड़िया पुलिस ने तीन अपराधी को दो मोटरसाईकिल तीन मोबाईल व एटीएम के साथ किया गिरफ्तार 2वही पुलिस दुवारामामले के संज्ञान में आने के  पुलिस जांच एवं छापेमारी के बाद यह सफलता हासिल हुई है ।वही सदर-01 के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन  के आधार पर विशेष छापामारी दल द्वारा घटना में संलिप्त अमन कुमार को घटना में प्रयुक्त मास्टर चाभी एवं चोरी की गए मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

खगड़िया पुलिस ने तीन अपराधी को दो मोटरसाईकिल तीन मोबाईल व एटीएम के साथ किया गिरफ्तार 3गिरफ्तार व्यक्ति अमन कुमार के निशानदेही के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य दो अभियुक्तों संजय सिंह एवं साकेत सिंह को पूर्व में चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र से चोरी किए गए मोटरसाईकिल के साथ गोगरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आपराधिक इतिहास का पता  लगाया जा रहा है। सभी पहलुओं पर अग्रतर अनुसंधान जारी है।

Share This Article