112 पुलिस में थे कार्यरत, पुलिसकर्मियों में शोक की लहर
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के चिकसौरा थाना में तैनात एसआई नित्यानंद यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। 112 पुलिस में कार्यरत एसआई यादव पिछले दो वर्षों से चिकसौरा थाना में अपनी सेवा दे रहे थे। उनकी मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनकी मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस विभाग ने घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच का भरोसा दिलाया है।मृतक एसआई के पुत्र ने बताया कि नित्यानंद यादव ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने बैरक में सोने चले गए उसी दौरान उनकी मौत हो गई। एसआई को शुगर की भी शिकायत थी।
एसआई नित्यानंद यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान चिकसौरा थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके सहकर्मियों ने उन्हें एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में याद किया है।उनकी अचानक मौत ने न केवल पुलिसकर्मियों बल्कि स्थानीय लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है।
डीएनबी भारत डेस्क