तीन का इलाज जारी,मृतकों में नौ महिला और एक चालक शामिल, तीन लोग पटना के एनएमसीएच भर्ती, आक्रोशितों ने किया पटना हिलसा मुख्य सड़क, मार्ग को जाम, मौके पर एसडीओ डीएसपी समेत कई सुरक्षाकर्मी मौजूद।
डीएनबी भारत डेस्क

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा और पटना जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से आ रही है,जहां शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास टैंकलॉरी और टेंपो के बीच जबरदस्त टक्कर में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ,जबकि तीन अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।
मृतकों में सभी हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव के रहने वाले बताए जाते हैं। मृतकों में रेणु देवी बबीता देवी चंदन कुमार संजू देवी दीपिका पासवान कंचन कुमारी कुसुम कुमारी गंगा देवी समेत 10 लोग शामिल हैं। वहीं घायलों मे काजल कुमारी पूनम कुमारी नीलम देवी शामिल है जिनका इलाज हायर सेंटर में इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में एसडीओ हिलसा अमित कुमार पटेल ने बताया कि इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। शेष घायलों का इलाज चल रहा है।बताया जाता है कि सभी टेंपो पर सवार होकर मलावा गांव से फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, तभी शाहजहांपुर थाना के समीप अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पटना हिल्सा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस और नालंदा पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम को हटाया फिलहाल स्थिति सामान्य है।
डीएनबी भारत डेस्क