बेगूसराय के जीरोमाइल रेलवे ओवरब्रिज पर सड़क हादसे में बाईक सवार की मौत

DNB Bharat Desk

जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत जीरोमाइल रेलवे ओवरब्रिज पर बीते 14 मार्च को हुए सड़क हादसे में बाईक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक का पहचान समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर गांव निवासी देवनारायण राय के उम्र लगभग 25 वर्षीय पुत्र दिपक कुमार के रूप में स्वजनों द्वारा किया गया।

- Sponsored Ads-

घटना की सुचना पाते ही जीरोमाइल ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। वहीं क्षतिग्रस्त  मोटरसाइकिल गाड़ी नम्बर बीआर -09सी -6675 को जब्त कर लिया। मामले में मृतक दिपक कुमार के चाचा रामसागर राय ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कहा है कि एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक एवं एक बोलेरो गाड़ी नम्बर बीआर -06 पीए – 0932 के चालक पर तेज़ी व लापरवाही से गाड़ी चलाकर दिपक कुमार को अपने चपेटे में ले लिया।

बेगूसराय के जीरोमाइल रेलवे ओवरब्रिज पर सड़क हादसे में बाईक सवार की मौत 2जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जीरोमाइल ओपी चन्द्रकांत कुमार ने बताया कि मामले में थाना कांड संख्या-47/25 दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा मृतक दिपक कुमार होली महापर्व को लेकर अपने मोटरसाइकिल गाड़ी नम्बर बीआर -09सी -6675 से अपने ससुराल जा रहा था तभी यह घटना जीरोमाइल ओवरब्रिज पर घटित हुई।

Share This Article