बछवाड़ा में अनियंत्रित बाइक बिजली के खम्भे से टकराई, बाइक चालक की मौत, अन्य बाइक सावर युवक बुरी तरह जख्मी

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी बहियार स्थित रानी मजोसडीह सड़क पर सोमवार की सुबह अनियंत्रित बाइक के बिजली के पोल से टकरा जाने से बाइक सवार चालक की मौत हो गयी। वही बाइक पर सवार एक अन्य युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी राजकुमार पासवान का 21 वर्षीय पुत्र चंचल पासवान के रूप में की गयी है। वही घायल की पहचान अरवा पंचायत निवासी मंगल पासवान का 20 वर्षीय पुत्र दिनेश पासवान के रूप में की गयी है।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा में अनियंत्रित बाइक बिजली के खम्भे से टकराई, बाइक चालक की मौत, अन्य बाइक सावर युवक बुरी तरह जख्मी 2ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा गांव से अपने बाइक पर सवार होकर किसी निजी काम से मजोसडीह-रानी सड़क के रास्ते जा रहा था तभी तीव्र गति रहने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से जा टकराया। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बहियार में मौजूद लोगों व राहगीरों द्वारा आनन फानन में घायल दोनों युवक को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवक को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। बेगूसराय में इलाज के दौरान एक युवक चंचल पासवान की मौत हो गई।

बछवाड़ा में अनियंत्रित बाइक बिजली के खम्भे से टकराई, बाइक चालक की मौत, अन्य बाइक सावर युवक बुरी तरह जख्मी 3वही दिनेश पासवान का इलाज चल रहा है । इधर मौत की खबर सुनते हैं परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों के कोहराम की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई । परिजनों के चित्कार से मौजूद लोगों का दिल दहल गया व आंखें नम हो गई । वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय जनप्रतिनिधि,समाजसेवी समेत युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश यादव आदि लोगो ने मृतक के घर पहुंच कर पीङित परिवार को सांत्वना दिया व ढांढस बंधाया । स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी गई ।

घटना की सूचना पाकर बछवाड़ा थाना पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article