समस्तीपुर-मदरसा शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया आयोजन,सैकड़ों शिक्षक शामिल

DNB BHARAT DESK

समस्तीपुर:मदरसा शिक्षको की लंबित समस्याओं  के समाधान एवं अपनी मांगो को सरकार के समक्ष रखने के लिए शहर के विवाह भवन में मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गनाईजेशन के बैनर तले एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में मदरसा शिक्षक उपस्थित हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मदरसा डेवलपमेंट आर्गनाईजेशन के अध्यक्ष मो. रिजवानुल हक उर्फ गुड्ड ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने हम मदरसा शिक्षकों को बहुत कुछ दिया है आशा है कि जो कमी रह गई है उसे भी मुख्य मंत्री जी जल्द ही पूरा कर देंगे।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर-मदरसा शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया आयोजन,सैकड़ों शिक्षक शामिल 2जिला सचिव मो. तनवीर आलम ने कहा कि हम आशा के साथ मांग करते हैं कि सरकार मदरसा शिक्षकों को भी विद्यालय के समान सभी सुविधाएँ प्रदान करें। मुख्य मंत्री जी जो अपने संबोधन में अकसर कहते हैं उसे सच करने का समय आ गया है। वहीं प्रेस वार्ता में उपस्थित मदरसा डेवलपमेंट आर्गनाईजेशन के प्रदेश संयोजक मो सफी अंसारी ने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री से विनम्र प्रार्थना की है कि जल्द से जल्द बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का गठन किया जाए। बोर्ड गठन में हो रही देरी के कारण वेतन बन्द है वहीं 205 एवं 609 कोटि के शेष 133 मदरसों की फाइल एक साल से ज्यादा से धूल फांक रही है।

जिससे हजारों परिवार भुखमरी के शिकार हो रही है इतना ही नहीं गैर अनुदानित 1646 मदरसों की फाईल भी बोर्ड नही रहने के कारण सचिवालय तक नहीं पहुंच सका है साथ ही सैकडों -प्रबन्ध समिति बोर्ड से मंजूरी के लिए पड़ी है और नियुक्ति नहीं होने के कारण सैकड़ों मदरसे बन्द होते जा रहें हैं तथा लगभग मदरसो में शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन के काम मे भी दुशवारी हो रही है। इसलिए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से आग्रह है कि जल्द से जल्द बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड का गठन किया जाए।

मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान मो मरगूब आलम,मौलाना मो. अब्दुस सततार,मो. दानिश कमाल,मो. खालिद हसीब रिजवी,नूर हसन,मौलाना सईदुर रहमान,मौलाना मोहम्मद कासिम,मुजफ्फर हुसैन,एबादुर रहमान अंसारी,मो. जयाउल हक,मो.अनवर हुसैन, मो. मुबारक हुसैन अंसारी, मो. गुलाब,मो० शीस,मो.एकरामुल,एकरामुल हक समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे

Share This Article