केन्द्रीय मंत्री के नेतृत्व में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक आयोजित

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय-शनिवार को कारगिल विजय सभा भवन में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ( दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बेगूसराय सांसद-सह- वस्त्र मंत्री भारत सरकार गिरीराज सिंह द्वारा की गई। बैठक में  खेल मंत्री बिहार-सह- बछवाड़ा विधायक  सुरेन्द्र मेहता, जिला पदाधिकारी बेगूसराय  तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक बेगूसराय  मनीष सहित  विधान पार्षद सर्वेश कुमार,  नगर विधायक कुंदन कुमार,  मटिहानी विधायक  राजकुमार सिंह,  बखरी विधायक श्री सुरेन्द्र पासवान,  जिला परिषद अध्यक्ष  सुरेन्द्र पासवान,एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख, उप विकास आयुक्त बेगूसराय, , नगर आयुक्त, नगर निगम बेगूसराय, जिला परिवहन पदाधिकारी, बेगूसराय एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

केन्द्रीय मंत्री के नेतृत्व में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक आयोजित 2बैठक में मुख्य रूप से  ग्रामीण कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति एवं पीएचईडी का मुद्दा छाया रहा।बैठक में पूर्व की बैठक में शाम्हो प्रखंड सोनवर्षा पथ एवं पुल निर्माण, डंडारी प्रखंड के श्रीनाथपुर से कटहरी पथ पर मरम्मति कार्य आदि संबंधित मामलों पर आरडब्लूडी के कार्यपालन अभियंता द्वारा दिये गये अनुपालन प्रतिवेदन पर  मंत्री द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। मंत्री द्वारा अनुपालन प्रतिवेदन में स्पष्ट रूप से पत्रांक और दिनांक अंकित करने तथा कार्य पूर्ण होने की निर्धारित तिथि अंकित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही दिशा की बैठक में उठाये गये मामलों का अगले 15 दिनों के अंदर निष्पादन हेतु अग्रेतर कार्रवाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। शाम्हो प्रखंड प्रमुख द्वारा पिपरिया ढाला पर पुलिया निर्माण को लेकर  मंत्री द्वारा जिला पदाधिकारी से प्राक्कलन तैयार कराने का निदेश दिया गया।

इसके साथ ही  सांसद ने जनप्रतिनिधियों, नागरिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की कमेटी बनाकर कार्य कराने को कहा ताकि किसी भी कार्य की पारदर्शिता एवं गुणवत्ता बनी रही। नगर विधायक एवं मटिहानी विधायक एवं विधान पार्षद द्वारा नगर निगम क्षेत्रों के वार्ड नंबर 4,5,6,18,19 आदि क्षेत्रों जहां किसानों की अत्याधिक खेती की जमीन है, पर नगर निगम के टैक्स का मुद्दा उठाया, जिस पर नगर आयुक्त नगर निगम द्वारा विभाग को इस संबंध में प्रतिवेदित करने की बात कहीं गई। इस संबंध में  सांसद द्वारा नगर आयुक्त को निदेशित किया गया कि जब तक नागरिक सुरक्षा पूर्ण रूपेण न हो तब तक कोई टैक्स वसूली नहीं करने की बात कहीं गई ।

 केन्द्रीय मंत्री के नेतृत्व में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक आयोजित 3सांसद गिरिराज के द्वारा विद्यालयों में बोरिंग कराये गये वेंडरों की भुगतान संबंधित जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त की। अभी तक भुगतान नहीं होने पर  सांसद द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए इसपर अविलंब कार्रवाई करने की बात कहीं गई। साथ ही शाम्हो एवं बलिया के डिग्री कॉलेज में वित्तीय वर्ष 2025-26 का सत्र प्रारंभ करने संबंधित जानकारी प्राप्त की गई, जिसपर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस हेतु एलएनएमयू को पत्र भेजा गया है।विद्यालय के दिव्यांग छात्र-छात्राओं के दिव्यांगता प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कुल 6257 दिव्यांग छात्र-छात्राओं में से 4289 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना लिया गया है, जिस पर  मंत्री द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन को कैंप लगाकर शेष बचे हुए बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने तथा लाभ दिलाने की बात कहीं गई।

नल-जल योजना को लेकर पीएचईडी के पदाधिकारियों को  सांसद द्वारा आमजनों को किसी भी प्रकार की शिकायतें को लेकर सरल व्यवस्था बनाने की बात कहीं गई, ताकि नल-जल योजना में होने वाली छोटी-मोटी समस्या को आम लोग सीधे संपर्क कर सकें, और उसका समाधान हो सकें।कई प्रखंड प्रमुखों द्वारा फिल्टर, बदलने, बैकवास करने, साफ-सफाई आदि करने पर जोड़ दिया गया, जिसपर अगले 15 दिनों के अंदर इस ओर ध्यान देने की बात कहीं गई।

बेगूसराय सांसद द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिशा की बैठक में उठाये गये सभी मामलों की प्रत्येक माह समीक्षा करने का निदेश दिया गया। अंत में जिला पदाधिकारी ने  सांसद, विधायक, विधान पार्षद सहित उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। जिला पदाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से महादलित टोलों में लगने वाले विशेष विकास शिविर का प्रचार-प्रचार करने तथा शिविर में सरकारी योजनाओं से वंचित लाभुकों को लाने की अपील की गई, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सकें।

Share This Article