डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर : स्थानीय उत्पादों को मंच मिल सके, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। नीति आयोग ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाए हैं। शहर के पटेल मैदान में आकांक्षी हाट और संपूर्णता अभियान समारोह का शुभारंभ डीएम रोशन कुशवाहा ने किया।

इसमें स्थानीय उत्पादकों को सांझा मंच प्रदान किया गया। नीति आयोग के निर्देश पर आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत इसका आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित यह आकांक्षी हाट 6 अगस्त से 8 अगस्त तक चलेगा। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद दौरान डीएम रोशन कुशवाहा ने स्टॉल में प्रदर्शित किए गए सामान को देखा और स्थानीय उत्पादों की तारीफ की।
डीएम ने बताया कि स्थानीय उत्पादों का अपनाने से न सिर्फ रोजगार सृजित होते हैं बल्कि आपकी जरूरतें भी आपकी पंसद के हिसाब से पूरी की जातीं हैं। कई बार उत्पादों में बदलाव भी संभव हो पाता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग यहां आएं और स्थानीय उत्पादों को खरीद कर आगे बढ़ाएं।
डीएम ने कहा कि बेहतरीन उत्पादों का चयन कर उन्हें नीति आयोग को भेजा जाएगा। जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके। इस मौके अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट