डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/वीरपुर-सरकारी आदेश के आलोक में शनिवार को अहले सुबह से ही जिला स्तरीय पदाधिकारियों के मार्ग दर्शन में वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर और पर्रा पंचायत में निर्धारित स्थलों पर किसानों के रजिस्ट्रेशन हेतु संबंधित पंचायत के कृषि एवं राजस्व विभाग के अलावे अन्य विभागों के सहयोग से शिवीर का आयोजन किया गया।

इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय कृषि पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अपने अधिनस्थ कर्मीयों को साथ लेकर किसानों के द्वार भी जाकर किसान रजिस्ट्रेशन कर रहे थे। करवा रहे थे। वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौडल पदाधिकारी पुजा कुमारी ने इस संबंध में बताया कि कृषि से संबंधित सरकारी लाभ सभी छोटे बड़े किसानों को मिले।

इस लिए सरकार के द्वारा फैसला लिया गया कि सभी किसानों का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। जिससे कोई किसान वंचित ना रहे। मौके पर वीरपुर सीओ भाई विरेंद्र, वीरपुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सर्वेश कुमार,बीटीएम वैभव कुमार, राज्स्व कर्मचारी उज्जवल कुमार आदि मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट