समस्तीपुर: वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चन्द्र ठाकुर ‘निराला’ का निधन, पैतृक आवास पर ली अंतिम सांस

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत के निवासी व अधिवक्ता सुरेश चन्द्र ठाकुर “निराला” का निधन कल उनके पैतृक आवास पर हो गया l वे लगभग 78 वर्ष के थे तथा पिछले कई महीनों से बीमार थे l वे अपने पीछे बड़े पुत्र सह समाजसेवी ठाकुर मनोज भारद्वाज, छोटे पुत्र सह लोजपा नेता नीरज भारद्वाज एवं पोते बाबुल व मुनमुन सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गए है l उन्होंने प्रारंभ में चर्चित अधिवक्ता स्वo सूरज नारायण सिन्हा के जूनियर के रूप में समस्तीपुर कोर्ट में वकालत प्रारंभ की थी l

- Sponsored Ads-

बाद के दिनों में चंपारण शुगर फैक्ट्री चनपटिया में विधि सह श्रम पदाधिकारी के रूप में उन्होंने योगदान दिया l वहां से अवकाश ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने वरीय अधिवक्ता स्वo दिनेश राय “दीन” के साथ कई वर्षों तक समस्तीपुर कोर्ट में वकालत की l वे बेहद मिलनसार तथा अंग्रेजी के विद्वान भी थे l अपनी सादगी एवं व्यवहार की वजह से वे बेहद लोकप्रिय थे l आज उनका अंतिम संस्कार गंगा नदी के तट पर सिमरिया में संपन्न हुआ l मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र सह कांग्रेस जिला महासचिव ठाकुर मनोज भारद्वाज ने दी l उनके शव यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण, विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, दर्जनों अधिवक्ता, शिक्षाविद एवं जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए l

समस्तीपुर: वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चन्द्र ठाकुर 'निराला' का निधन, पैतृक आवास पर ली अंतिम सांस 2स्थानीय विधायक अश्वमेघ देवी तथा विधान पार्षद डाo तरुण कुमार ने भी उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया l न्यू समस्तीपुर पब्लिक स्कूल, विशनपुर के निदेशक संजीव कुमार ठाकुर ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि एक लोकप्रिय समाजसेवी, चर्चित अधिवक्ता एवं कुशल शिक्षक के रूप में सुरेश बाबू सदैव याद आते रहेंगे l उनके निधन पर विधान पार्षद डाo तरुण कुमार, उप प्रमुख राजेश कुमार, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, अराजपत्रित कर्मचारी संघ गोप गुट के जिला मंत्री अजय कुमार, मुखिया मृत्युंजय ठाकुर, सरपंच मुरारी ठाकुर,  कांग्रेस नेता बच्चा बाबू गिरी, भाजपा नेता कृष्णबालक, पूर्व लोको पायलट रामनरेश ठाकुर, पूर्व बैंक प्रबंधक रमाकांत ठाकुर,

वरीय समाजसेवी शंभूनाथ ठाकुर, बैंक प्रबंधक दिनेश कुमार ठाकुर, अधिवक्ता ठाकुर विक्रम सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, समाजसेवी मनोज कुमार राय, मायाशंकर सिंह, संजीत कुमार, व्यवसायी रणवीर ठाकुर, पूर्व विद्युतकर्मी कंचन ठाकुर, मुख्य क्रू नियंत्रक गणेश श्रीवास्तव, शिक्षक सरोज कुमार, एरिया मैनेजर पंकज ठाकुर, समाजसेवी सुनील ठाकुर, रामनारायण शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, राजू ठाकुर, अवधेश ठाकुर, कैलाश ठाकुर, श्यामनारायण शर्मा उर्फ नीलू, रंजीत कुमार रंभू, शिक्षक आलोक कुमार मिंटू, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, धर्मवीर ठाकुर, दिग्विजय ठाकुर, ईo राजेश कुमार राय, संदीप सरकार आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है l

Share This Article