डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बीहट-जिंदा दिल व कर्मठ सदस्य थे उस्ताद। वे पार्टी के बुरे दौर में संगठन को मजबूती प्रदान किया था। संगठन के जनसेवा दल के जत्था में अगुआ दस्ता में शामिल रहते थे। उक्त बातें शनिवार को नगर परिषद बीहट वार्ड संख्या 24 गुरुदासपुर टोला निवासी स्मृति शेष जगदीश शर्मा उर्फ उस्ताद के द्धादश श्राद्धकर्म पर आयोजित श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा को संबोधित करते हुए तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि । विधायक श्री सिंह ने कहा कि उनकी कमी हम सबों को खलता रहेगा।

श्रद्धांजलि सभा पर संकल्प लेते हैं कि हम सभी उनके अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का काम करेंगे । वहीं भाकपा जिला मंत्री अवधेश राय ने कहा कि आज देश संप्रादायिक उन्माद फैलाया जा रहा है। ऐसे दौर में उस्ताद की जरूरत महसूस हो रही है।हम सभी भाकपा कार्यकर्ताओं को संगठित करते हुए हम उनके अधूरे सपनों को साकार करें। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता बीहट तीन शाखा के सचिव दिनेश झा ने किया जबकि संचालन रंधीर कुमार ने किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए एटक महासचिव प्रहलाद सिंह ने कहा कि भाकपा के वीर योद्धा उस्ताद काफी साहसी थे। पार्टी के लिए सदैव अपनी जान कुर्बान करने के लिए आगे रहने वाले योद्धा थे।
इस अवसर पर राज्य परिषद सदस्य राजेन्द्र चौधरी, बेगूसराय कार्यालय सचिव राजकिशोर सिंह, पूर्व मुखिया रामाधार सिंह, बेगूसराय अंचल मंत्री टुनटुन दास, सहायक अंचल मंत्री नवीन सिंह, इप्टा उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह, पंकज कुमार, मनोज कुमार सिंह, उमेश पासवान, रंजीत झा, एआईएसएफ धीरेन्द्र कुमार, भैरव पासवान, राजीव सिंह, अशोक रजक, श्याम नंदन सिंह कंपनी सहित अन्य ने संबोधित किया। मौके पर विमला देवी, रंजीत झा , शंकर साह सहित अन्य भाकपा कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट