खोदावंदपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी,मतदान मंगलवार को

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर संपूर्ण प्रशासनिक तैयारी पूरा कर लिया गया है। मतदान आज सुबह करी प्रशासनिक सुरक्षा के बीच प्रातः 7:00 बजे से दिन के 3:00 बजे तक संपन्न होगा। इसकी जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी दानी राय ने दिया है ।

- Sponsored Ads-

श्री राय ने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए सभी मतदान केदो पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी को मतदान सामग्री उपलब्ध कराते हुए अग्रिम का भुगतान देकर बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है ।मत पत्र आज सवेरे सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से सभी पीठासीन पदाधिकारी को बूथ पर उपलब्ध करा दिया गया है। पैक्स का चुनाव वैलैड पेपर से होगा।

उन्होंने बताया कि प्रखंड को 22 बूथ और तीन सेक्टर में विभाजित कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी को तैनात किया गया है। वरीय अधिकारी भी आज के मतदान कार्य पर क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए निगरानी रखेंगे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में 8 पैक्स हैं। फफोत पैक्स में चुनाव नहीं हो रहा है बाद में कराया जाएगा। मेघौल, खो दाबंदपुर, बरियारपुर पूर्वी ,बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा,दौलतपुर और सागी पैक्स के लिए मतदान कराया जा रहा है ।

मेघौल पैक्स में 1853 खोदाब़ंदपुर में 2651 बरियारपुर पश्चिम में 1356 बरियारपुर पूर्वी में 1545 बाड़ा में 2918 दौलतपुर में1174 तथा सागी में 2047 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान गणना 27 नवंबर को सवेरे 8:00 बजे सुबह से प्रखंड मुख्यालय स्थित जगदंबी पुस्तकालय सभा भवन में किया जाएगा। मतगणना के पश्चात परिणाम की घोषणा करते हुए विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article