तेजस्वी का बड़ा हमला: नीतीश नाम के सीएम, असली फैसले दिल्ली से लिए जा रहे हैं, सरकार दो गुजरातियों के द्वारा चलाया जा रहा है

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

नालंदा-बिहार में शुरू हुई बिहार अधिकार यात्रा के नालंदा पड़ाव पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला।सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार की सत्तारूढ़ व्यवस्था अब अपने आप नहीं चल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सिर्फ नाम के सीएम रह गए हैं, जबकि असली फैसले दिल्ली से लिए जा रहे हैं।

तेजस्वी का बड़ा हमला: नीतीश नाम के सीएम, असली फैसले दिल्ली से लिए जा रहे हैं, सरकार दो गुजरातियों के द्वारा चलाया जा रहा है 2आज बिहार की सरकार दो गुजरातियों के द्वारा चलाया जा रहा है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मेरे चाचा को हाईजैक कर लिया गया है और कुछ लोग साजिश कर बिहार की सत्ता को नियंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब सरकार की वास्तविक बागडोर दिल्ली के हाथों में है और मुख्यमंत्री की भूमिका सिर्फ दिखावे की रह गई है।

तेजस्वी का बड़ा हमला: नीतीश नाम के सीएम, असली फैसले दिल्ली से लिए जा रहे हैं, सरकार दो गुजरातियों के द्वारा चलाया जा रहा है 3इस मौके पर राजद ने साफ किया कि बिहार अधिकार यात्रा का मकसद बेरोजगार युवाओं, पलायन, किसानों की समस्याओं और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जनजागरण करना है।तेजस्वी यादव ने वादा किया कि उनकी इस जनयात्रा का लक्ष्य अपराध मुक्त बिहार और नया बिहार बनाना है।

Share This Article