डीएनबी भारत डेस्क
लोजपा के उम्मीदवार राजेश वर्मा के पक्ष में बोत मांगने के लिए परवत्ता विधानसभा के महदीपुर में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और विजय सिंन्हा ने चुनावी सभा में संबोधित किया और राजेश वर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की किया
और कहा हमारा परवत्ता विधानसभा से रिश्ता 25 बर्षो से है ,हम यहाँ के नेता नहो बेटा है । और कहा कि कुछ लोग कम बिल करने की बात करते लेकिन हम फ्री बिजली देगे ये वादा करते हक़ी । वही निशाना साधते हुए कहा कि ,माफिया या तो जेल जायेगे या तो बिहार छोड़ भागेंगे ।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट