प्रशांत किशोर ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा ‘नीतीश कुमार को इंडिया या एनडीए नहीं अपने दल की चिंता होनी चाहिए’

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि I.N.D.I.A अलायंस में नीतीश कुमार अगर रहे भी तो उनकी एक बहुत सीमित भूमिका है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आएगा ये हमारी बात को लिखकर रख लीजिए वैसे-वैसे नीतीश कुमार की भूमिका सीमित होती जाएगी और चुनाव के बाद खत्म हो जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि आपने मेरी एक भविष्यवाणी सुनी होगी बंगाल में जहां मैंने कहा था कि भाजपा को 100 सीट भी नहीं आने वाली है। आपको बिहार के नजरिए से एक भविष्यवाणी कर देता हूं कि और चाहे कुछ हो चाहे नहीं इतना मैं बिल्कुल विश्वास से कह सकता हूं कि अगले लोकसभा चुनाव में जदयू के सिंबल से तीर छाप के सिंबल से लड़ने वाले 5 लोग भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे, क्योंकि नीतीश कुमार की छवि जमीन पर बची नहीं है। बिहार में जदयू का संगठन बचा नहीं है और लोगों में विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है।

- Sponsored Ads-

I.N.D.I.A और NDA अलायंस की चिंता आप मत कीजिए, लोकसभा के चुनाव के बाद उनका दल बचेगा भी की नहीं चिंता का कारण ये होना चाहिए
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का राजनीतिक पाला बार-बार पलटने से गांव-गांव में लोग उन पर हंसी उड़ा रहे हैं। बिहार के लोग समझ चुके हैं कि किसी जमाने में सुशासन बाबू के नाम से जाने जाने वाले नीतीश कुमार की आज प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ ये है कि मैं किसी तरह मुख्यमंत्री बना रहूं। I.N.D.I.A और एनडीए अलायंस की चिंता आप मत कीजिए। नीतीश कुमार और जदयू की चिंता ये होनी चाहिए कि लोकसभा के चुनाव के बाद उनका दल बचेगा भी की नहीं चिंता का कारण ये होना चाहिए। आप बहुत बड़े स्तर की बात कर रहे हैं जो उनके पहुंच से बाहर की बात है।

Share This Article