डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर|बेगूसराय गुरुवार की संध्या डूबते सूर्य को अर्घ देने के क्रम में मेघौल पंचायत के मलमल्ला महंत पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई ।मृतक की पहचान प्रखंड के चकवा निवासी रामबरन पासवान का 32 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार पासवान के रूप में किया गया है । सैकड़ो लोगों की भीड़ के बीच मुकेश के डूबते ही छठ घाट पर कोहराम मच गया। छठ की खुशी के रंग में भंग हो गया। घाट पर मौजूद स्थानीय युवकों ने गोता लगाकर मुकेश को पानी से बाहर निकाला और ततक्षण इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुदाबंदपुर ले गया।
जहां देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। परिवार वालों ने बताया कि मृतक मुकेश मलमला निवासी रामाश्रय पासवान का दमाद था और वह मलमला में रहकर ही ईंट भट्ठा में मजदूरी कर अपने परिवार के साथ जीवन यापन करता था। गुरुवार की संध्या अर्घ देने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मचा कोहराम। मुकेश के मौत से परिवार जनों के बीच कोहराम मच गया।
मुकेश अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था जिसके नहीं रहने से उनके माता- एवं बाल बच्चों के बीच रोजी रोजगार की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। मृतक के शव से लिपटकर रो रही पत्नी के करूण क्रंदन से पषाण कृपया भी अपनी आंख से आंसू रोक नहीं पा रहा था। ई कि कैलहो हो दीनानाथ। आब हमर की होतै के देखतै। कहते हुए उसकी पत्नी दहाड़ मार कर रो रही थी। माहौल काफी गमगीन था।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट