समस्तीपुर: NH-122B पर भीषण हादसा; ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में बालू डिपो में घुसा 16 चक्का ट्रक, तीन गंभीर रूप से घायल

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग NH-122B के किनारे सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। झारखंड से गिट्टी लोड कर पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन की ओर जा रहा एक 16 चक्का ट्रक सड़क पर चल रहे ट्रैक्टर को साइड देने के दौरान अनियंत्रित हो गया और सीधे सड़क किनारे स्थित एक बालू डिपो में जा घुसा।

 यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब सड़क पर आवागमन शुरू ही हुआ था।प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था। सामने अचानक ट्रैक्टर आ जाने के कारण चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया, इसी दौरान ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। देखते ही देखते ट्रक सड़क से उतरकर बालू डिपो में जा टकराया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि डिपो के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रक का अगला भाग पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

समस्तीपुर: NH-122B पर भीषण हादसा; ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में बालू डिपो में घुसा 16 चक्का ट्रक, तीन गंभीर रूप से घायल 2हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। ट्रक में फंसे चालक और उपचालकों को बाहर निकालना बड़ी चुनौती थी। स्थानीय लोगों ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक का गेट तोड़ा और घायलों को बाहर निकाला। घायल चालक की पहचान थाना क्षेत्र के तेतारपुर पंचायत निवासी सर्विंदर राय के रूप में हुई है। वहीं उपचालक अविनाश राम और चन्नू राम भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

समस्तीपुर: NH-122B पर भीषण हादसा; ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में बालू डिपो में घुसा 16 चक्का ट्रक, तीन गंभीर रूप से घायल 3 घायलों को तत्काल इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार उपचालक अविनाश राम की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। घटना की सूचना पर मोहिउद्दीन नगर थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

समस्तीपुर: NH-122B पर भीषण हादसा; ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में बालू डिपो में घुसा 16 चक्का ट्रक, तीन गंभीर रूप से घायल 4 पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर यातायात को नियंत्रित किया तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाने की प्रक्रिया शुरू की।  इस हादसे के बाद NH-122B पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article