सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो सहोदर भाई गम्भीर रूप से हुआ ज़ख़्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय/बीहट-अलविदा,2024 के दिन मंगलवार की देर शाम बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखण्ड मुख्यालय बरौनी मोती चौक पर एन एच 28 सड़क पर हुई सड़क दुघर्टना में बाईक सवार दो सहोदर भाई गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हो गया। घटना की सुचना पाते ही बरौनी थाना की डायल 112 एवं संध्या गश्ती दल मौके पर पहूंच स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय सरकारी अस्पताल समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी लाया। जहां से बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया।

- Sponsored Ads-

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो सहोदर भाई गम्भीर रूप से हुआ ज़ख़्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज 2वहीं ज़ख़्मी युवक का पहचान उसके रिस्तेदार बथौली गांव निवासी अरुण कुमार ने किया। अरुण कुमार ने बताया कि दोनों ज़ख़्मी युवक रिसता में हमारा भगीना है। आगे उन्होंने कहा कि ज़ख़्मी युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत क़ाज़ी रसलपुर गांव निवासी गणेश साव का 24 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार एवं 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ज़ख़्मी युवक को इलाज हेतु अस्पताल लाया।

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो सहोदर भाई गम्भीर रूप से हुआ ज़ख़्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज 3जहां से बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा ज़ख़्मी युवक का पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत क़ाज़ी रसलपुर गांव निवासी गणेश साव के पुत्र क्रमशः 24 वर्षीय सूरज कुमार एवं 18 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में संबंधियों द्वारा बरौनी अस्पताल पहूंच कर किया गया है। दोनों युवकों की स्थिति चिंताजनक है बेहतर इलाज हेतु उसे तत्काल ही सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है।

Share This Article