डीएनबी भारत डेस्क
थाना क्षेत्र के भर्डिहा टोला पर निवासी सड़क दूर्घटना में गम्भीर रूप से घायल साहेब पासवान की पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई,जिसका शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।उक्त मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भर्डिहा टोला पर निवासी साहेब पासवान की लगभग 60 वर्षीय पत्नी रामदुलारी देवी मंसूरचक अपने बेटी के यहां गई थी।

जब वह मंगलवार को बेटी से मिलकर वापस घर लौट रही थी। समसा बस स्टैंड में बस में चढ़ने के दौरान वह अज्ञात मोटरसाइकिल के चपेट में आ गई।जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गईं,जिसे स्वजन दलसिंहसराय इलाज हेतु ले गए, जहां डाक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया। स्वजन घायल महिला को बेगूसराय स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बुधवार को मृतिका का शव भर्डिहा टोला पर स्थित घर पहुंचते ही स्वजनों में चीख-पुकार मच गया। मृतिका को दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं और सभी शादी-शुदा हैं। मृतिका के पति साहेब पासवान भर्डिहा गांव स्थित बहियार के बधवार अर्थात पहरेदार है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट