वीरपुर में अनियंत्रित बाइक का कहर, राहगीर को टक्कर मारने के बाद घर से टकराया सवार, दोनों की हालत गंभीर

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर थाना क्षेत्र के रत्नमन वभनगाम गांव में अनियंत्रित एक बाइक सवार ने एक राहगीर को जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिससे उक्त युवक तो गंभीर रूप से घायल हो हीं गया। साथ में वाइक चलाने वाला यूवक भी कुछ दुर आगे जाने पर एक घर में पुनः अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया।

- Sponsored Ads-

 जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्रथम घायल हुए यूवक कि पहचान रत्नमन वभनगाम निवासी कामदेव तांती के 30 वर्षीय पुत्र समदर्शी कुमार के रूप में किया गया है।जिसे परीजनों ने बेगूसराय स्थित ऐनेकसीया हाॅस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया है।

 जहां समदर्शी कुमार जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। वहीं वाइक सवार दुसरे यूवक का भी उसी गांव के आशिश कुमार के रूप में बताया जा रहा है।जिसका इलाज भी बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में हो रहा है और उसका भी हालत गंभीर बताया जा रहा है।

Share This Article