अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार जख्मी,पुलिस ने इलाज के लिए भेजा अस्पताल

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच -28 पर बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय मोती चौक के समीप पावर ग्रिड चौराहा के पास बाईक सवार युवक को एक अज्ञात बड़ी वाहन ने अपने चपेटे में ले लिया। मिली जानकारी अनुसार ज़ख़्मी युवक अपने ससुराल गढ़हाड़ा चकबल से अपने घर तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतौल जा रहा था।

- Sponsored Ads-

तभी बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुघर्टना में ज़ख़्मी हो गया। वहीं घटना की सुचना पाते ही बरौनी थाना पुलिस मौके पर पहूंच ज़ख़्मी युवक को इलाज हेतु स्थानीय सरकारी अस्पताल समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी लाया। ज़ख़्मी युवक का पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतौल निवासी सोनेलाल साह के पुत्र विकास कुमार साह के रूप में किया गया है। वहीं क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल गाड़ी नम्बर बीआर -09 ए क्यू -0891 को सुरक्षाकर्मियों ने बरौनी थाना लाया।

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार जख्मी,पुलिस ने इलाज के लिए भेजा अस्पताल 2वहीं इस दुर्घटना स्थल पर हाल ही में तीन मार्च को एक सड़क दुघर्टना हुई थी। जिसमें बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर गांव निवासी स्व साधुशरण चौधरी के पुत्र मनोज कुमार गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हो गया था ‌ जिसका इलाज अभी लम्बे समय तक चलेगा। बताते चलें कि सड़क दुघर्टना की सुचना पाते पांच से सात मिनट के भीतर डायल -112, बरौनी थाना पुलिस, एन एच पैट्रोलिंग वाहन मौके पर पहूंच गई।

Share This Article