बेगूसराय में रेलवे ट्रेक के पास गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पुलिस ने भेजा अस्पताल, घायल के पास से पिस्तौल भी बरामद

DNB Bharat

बेगूसराय जिला अंतर्गत बरौनी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र की घटना, आपसी विवाद में वर्चस्व को लेकर मारपीट की आशंका।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला अंतर्गत सहायक थाना बरौनी रिफाइनरी रेलवे ट्रैक पर एक घायल व्यक्ति के मिलने की सूचना से लोगों में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। गश्तीदल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को रेलवे ट्रैक से हटाकर इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा। हलांकि घायल व्यक्ति के पास से एक पिस्तौल भी पुलिस ने बरामद किया है। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान बरौनी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के जैमरा निवासी मुन्ना सिंह कटैला के रूप में किया गया।

- Sponsored Ads-

घटना के संबंध में लोगों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि आपसी विवाद एवं वर्चस्व को लेकर लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। साथ ही कुछ लोग इस घटना का कारण प्रेम प्रसंग की बातें कर रहे हैं।उनकी मानें तो मुन्ना सिंह को पकड़ कर अपराधियों ने पहले काफी बेरहमी पिटाई की और मरा हुआ समझकर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक कर फरार हो गये।

वहीं इस संबंध में बरौनी रिफाइनरी ओपीध्यक्ष अरविद कुमार ने बताया कि मुन्ना सिंह भी अपराधी प्रवृति का है।दो दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से रिहा हुआ है। बीती रात विवाद में विपक्षी गुट द्वारा मारपीट कर रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया गया था। जो काफी घायलावस्था में पुलिस को मिला है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत थाना कांड संख्या-548/22 दर्ज किया गया है। वहीं दुसरी ओर घायल मुन्ना सिंह का भी फर्द बयान टाउन थाना द्वारा लिया गया है जो अभी नहीं मिल पाया है। उसके उपलब्ध होने पर आगे की प्रक्रिया दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

TAGGED:
Share This Article