Header ads

समस्तीपुर: उच्च माध्यमिक विद्यालय अख्तियारपुर चंदौली में सम्मान-समारोह का किया गया आयोजन

DNB BHARAT DESK

विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक डॉ दिलीप कुमार के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी ने की

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय अख्तियारपुर चंदौली में सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक डॉ दिलीप कुमार के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी ने की जबकि संचालन की जवाबदेही अबरार अहमद ने संभाली।

कार्यक्रम को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कुमार सत्यम, गोल्फ़ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय समस्तीपुर के सेवानिवृत्त प्राचार्य शाह ज़फ़र इमाम, उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदौली के सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक राम कुमार राम, पूर्व मुखिया बिन्देश्वर सिंह, शिक्षक गुंजेश कुमार झा, बीआरपी अश्विनी कुमार, स्थानीय ग्रामीण व्यासजी एवं रंजीत कुमार तथा डॉ दिलीप कुमार ने सम्बोधित किया।

- Advertisement -
Header ads

समस्तीपुर: उच्च माध्यमिक विद्यालय अख्तियारपुर चंदौली में सम्मान-समारोह का किया गया आयोजन 2विदित हो कि वर्ष 2013 से कार्यरत विद्यालय के सामाजिक विज्ञान के माध्यमिक शिक्षक डॉ दिलीप कुमार का चयन बीपीएससी द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर में मिथिला विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विषय हो गया और मधुबनी जिले के एचपीएस कॉलेज, मधेपुर में उनकी पोस्टिंग हुई और आज अपराह्न में उन्होंने कॉलेज में योगदान भी कर लिया। डॉ दिलीप कुमार जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक से अब असिस्टेंट प्रोफेसर हो गये।

समस्तीपुर: उच्च माध्यमिक विद्यालय अख्तियारपुर चंदौली में सम्मान-समारोह का किया गया आयोजन 3उन्हें बहुत -बहुत मुबारकबाद ! सम्मान -समारोह में शामिल सभी अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं के स्वागत गीत से हुई। सम्मान-समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षकों-कर्मचारियों एवं  बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article