नप बीहट क्षेत्र में विकास को लेकर पार्षद संघर्ष समिति बीहट का किया गया गठन
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/बीहट-नगर परिषद बीहट के गठन के ढाई वर्ष बाद भी नप बीहट वार्ड में विकास कार्य नहीं होने और कार्यालय द्वारा वार्ड पार्षदों की उपेक्षा करने को लेकर रविवार को नप बीहट के वार्ड पार्षद की बैठक आयोजित की गई। वार्ड पार्षद की बैठक में सर्वसम्मति से नप बीहट क्षेत्र के वार्ड पार्षदों ने एकजुटता को दिखाते हुए नया कमिटी का गठन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से पार्षद संघर्ष समिति नप बीहट के अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक कुमार मिश्रा, गोपीनाथ साह, सचिव सरोज कुमार, सहायक सचिव कुमार राजा, कोषाध्यक्ष हरिनंदन कुमार, प्रवक्ता गौतम कुमार, प्रवीण कुमार, कृष्ण मुरारी, कानूनी सलाहकार पद पर चंदन कुमार को चयनित किया गया। बैठक में नप बीहट क्षेत्र में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना,साफ सफाई सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई गई।
मौके पर वार्ड पार्षद मनोज कुमार सिंह, वार्ड प्रतिनिधि पंकज कुमार मिश्रा, सुरेन्द्र कुमार, नारायण सिंह, मिन्टू सिंह, विकास कुमार, पवन शर्मा, चन्द्रचूड साह, दिलिप कुमार, शंभू प्रसाद सिंह, मो इसराइल, मो इफ्तेखार सहित अन्य मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट