समस्तीपुर: दलित सेना के पुर्व अध्यक्ष सह सांसद रामचंद्र पासवान की पांचवीं पुण्य तिथि रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने मनाया गया

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी नगर कार्यालय पर रामबाबू चौक समस्तीपुर में दलित सेना और रालोजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व लोकप्रिय सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान का पांचवी पुण्यतिथि मनाया गया।इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनके तैलय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए।

- Sponsored Ads-

कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनका सारा जीवन उनके संसदीय क्षेत्र समस्तीपुर लोकसभा के लिए समर्पित रहा।सबके प्रिय नेता थे। मधुरभाषी थे। उनका व्यक्तित्व बहुत ही सरल था लोगों के बीच उनका अच्छी खासी पकड़ था रामचंद्र पासवान बड़े दलित नेता माने जाते थे हमेशा दलित, पीड़ित,शोषित समाज के लिए आवाज उठाते रहे।

समस्तीपुर: दलित सेना के पुर्व अध्यक्ष सह सांसद रामचंद्र पासवान की पांचवीं पुण्य तिथि रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने मनाया गया 2क्षेत्र की समस्याओं के लिए हमेशा संसद में आवाज़ उठाते रहे चाहे भोला टॉकीज फाटक समपार 53A हो, मुक्तापुर रेलवे फाटक हो, शहर के नाला निर्माण,कचरा का साफ सफाई हो,सड़क निर्माण कार्य हो, समस्तीपुर क्षेत्र को एनएच से जोड़ने का कार्य हो, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कोसी,कमला,करेह नदी से प्रभावित क्षेत्र में पुल निर्माण, सड़क निर्माण,बाढ़ रोधी बांध का निर्माण जैसे कई कल्याणकारी कार्य को उनके द्वारा किया गया। इस पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए सभी कार्यकर्ताओं के आंखें मर्माहत हो गई।

समस्तीपुर: दलित सेना के पुर्व अध्यक्ष सह सांसद रामचंद्र पासवान की पांचवीं पुण्य तिथि रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने मनाया गया 3इस कार्यक्रम के मौके पर दलित सेना जिलाध्यक्ष राजा पासवान, रालोजपा नगर अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्र,कल्याणपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर, दलित सेना मीडिया प्रभारी राजीव कु दास, दलित महिला जिला अध्यक्ष रीता पासवान,दिनेश पासवान,बबलू पासवान,सुंदेश्वर दास,नगर उपाध्यक्ष रवि कुमार झा,उमेश पासवान,नवीन यादव, मंजय पासवान,मोहम्मद सदाब सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article