डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/खोदावंदपुर-जिला प्रशासन के निर्देश पर भू राजस्व वसूली के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष शिविर में शुक्रवार को 7000 राजस्व वसूली किया गया। इसकी जानकारी देते हुए सीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को बरियारपुर पश्चिमी एवं दौलतपुर पंचायत में भू लगान वसूली शिविर आयोजित किया था। शिविर में रियतो ने ऑनलाइन₹7000 का राजस्व भुगतान किया गया और लगन रसीद प्राप्त किया। मौके पर बरियारपुर पश्चिम के राजस्व कर्मचारी विक्की कुमार दौलतपुर के कर्मचारी सह प्रभारी राजस्व अधिकारी मोहम्मद जावेद मौजूद थे ।सीओ ने बताया कि रैयतों का जमाबंदी से आधार लिंक भी किया गया।

उन्होंने लोगों से सत प्रतिशत भू लगन ऑनलाइन भुगतान करने का आग्रह किया है ।अन्यथा शख्त करवाई किया जाएगा। सीओ ने कहा हमारा कर्मचारी घर-घर लोगों से राजस्व लगन भुगतान करने के लिए आग्रह कर रहे हैं। लोग इसका लाभ उठावें। बताते चलें कि पैतृक संपत्ति में बहुत सारे फरिकान हो जाने के कारण रैयतों के यहां भु लगन का मोटा-मोटा रकम बकाया है ।
इस मामले में नाम नहीं छापने के शर्त पर कई रैयतों ने कहा कि पहले ऑफलाइन रसीद कटता था तो जिस फरीक में जितना हिस्सा होता था 1/4 1/3 1/2 करके ऑफलाइन रसीद लोग कटा लेते थे। अब ऑनलाइन रसीद हो गया इसमें उस जमाबंदी में जितना लगन बकाया है उतना भुगतान करने पर ही रसीद कट पता है यही परेशानी है। लगन भुगतान नहीं हो पता है। रैयतों ने हिस्सेदार फरिकान के बीच बटवारा कर अलग-अलग जमाबंदी कायम करने का अग्राह अंचल अधिकारी से किया है। यदि ऐसा हो जाता है तो रैयत को भी लाभ होगा और राजस्व वसूली भी अधिक होगा।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट