आप सबों के स्नेह के बदौलत हमने इस क्षेत्र में अमन चैन व शांति बहाल करने में सफलता प्राप्त किया,आप सबों का स्नेह सदा याद रहेगा – दिवाकर प्रसाद सिंह

DNB Bharat Desk

थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह के फुलवरिया थाना स्थानांतरण के उपरांत बुधवार को सम्मान सह विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के सहायक थाना चकिया ओपी में थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह के फुलवरिया थाना स्थानांतरण के उपरांत बुधवार को सम्मान सह विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया है। आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि सह ओपी अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि चकिया ओपी क्षेत्र अपना परिवार जैसा लगा कहीं भी किसी भी समय अकेले भी चलें जातें थे तो लगता नहीं था कि कहां आ गए हैं।हर गांव हर जगह सब अपने लोग खड़े मिलते थे।

- Sponsored Ads-

आप सबों के स्नेह के बदौलत हमने इस क्षेत्र में अमन चैन व शांति बहाल करने में सफलता प्राप्त किया,आप सबों का स्नेह सदा याद रहेगा - दिवाकर प्रसाद सिंह 2जिसके बदौलत हमने इस क्षेत्र में अमन चैन व शांति बहाल करने में सफलता प्राप्त किया। उन्होंने कहा सिमरिया घाट बिन्द टोली, सिमरिया घाट हर जगह लोगों को खराब काम छोड़कर बढ़िया काम के लिए प्रेरित करते रहा।जिसका प्रतिफल है कि आज सिमरिया घाट बिन्द टोली में अमन-चैन कायम है।आप सबों से आशा है कि आगे भी अमन चैन बनाए रखेंगे।हम सदा आपकी सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।इसके बाद बैंड बाजा के साथ दर्जनों लोगों ने पैदल चकिया ओपी से निकल कर मल्हीपुर चौक तक आए।

आप सबों के स्नेह के बदौलत हमने इस क्षेत्र में अमन चैन व शांति बहाल करने में सफलता प्राप्त किया,आप सबों का स्नेह सदा याद रहेगा - दिवाकर प्रसाद सिंह 3इस दौरान ज्ञान भारती स्कूल के बच्चों ने भी अपने चहेते ओपी प्रभारी का अभिवादन ताली बजाकर करते हुए विदाई दिया।नारेबाजी लोग करते रहे। काफी लंबे समय के बाद इस तरह का नजारा देखने को मिला कि कोई ओपी प्रभारी के तबादले के बाद आम लोग व जनप्रतिनिधि द्वारा इतना सम्मान दिया गया हो।लोग स्वत: आते गए।

आप सबों के स्नेह के बदौलत हमने इस क्षेत्र में अमन चैन व शांति बहाल करने में सफलता प्राप्त किया,आप सबों का स्नेह सदा याद रहेगा - दिवाकर प्रसाद सिंह 4उसके बाद फुलवरिया थाना में योगदान देने के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर दिनेश कुमार यादव, फूलेना पासवान, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार, पंसंस राजीव कुमार, वार्ड प्रतिनिधि कुमार राजा, शंभू सिंह, सन्नी कुमार, विपिन राय, मुखिया प्रतिनिधि डा गोपाल कुमार, अमरदीप सुमन, रामाश्रय निषाद,रौदी कुमार, रामइकबाल यादव, डा संजीव भारती, विपिन राज,राहत रंजन, शशिभूषण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजीब कुमार सन्नी, रंजीत कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि चकिया ओपी के पदाधिकारी व पुलिस जवान के द्वारा विदाई दी गई।

आप सबों के स्नेह के बदौलत हमने इस क्षेत्र में अमन चैन व शांति बहाल करने में सफलता प्राप्त किया,आप सबों का स्नेह सदा याद रहेगा - दिवाकर प्रसाद सिंह 5बताते चलें कि चकिया ओपी के प्रभारी दिवाकर प्रसाद सिंह का तबादला होने की सूचना के बाद ही क्षेत्र की आम जनता, जनप्रतिनिधियों की भीड़ चकिया ओपी पहुंचकर ओपी प्रभारी दिवाकर प्रसाद सिंह को माला, बुके एवं चादर ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए विदाई दी।इस दौरान लोगों ने अबीर गुलाल भी लगाया।हर कोई अपने चहेते ओपी प्रभारी के साथ एक तस्वीर खिंचवाने को लेकर बेताब दिखा।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article