डीएनबी भारत डेस्क
गर्मी आते ही कुत्तों कुर्ते आदमखोर होने लगें है जिसके निशाने पर अक्सर छोटे बच्चे देखे जा रहे है। बेगूसराय सदर अस्पताल में अब तक ऐसे कई मामले सामने आए है जहां कुत्तों के द्वारा बच्चो को निशाना बनाया गया है।। इसी कडी में एक बार फिर चार कुत्तों के द्वारा एक मासूम बच्चे को अपना निशाना बनाया गया है जिसकी चपेट में बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है जिसका ईलाज सदर अस्पताल बेगूसराय के पीडिया वार्ड में चल रहा है।
इस घटना में चार कुत्तों के द्वारा बच्चे के कान सहित विभिन्न हिस्सों पर हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया गया है। इस संबंध में परिजन बताते हैं कि अगर मौके पर उनके बच्चे की दादी नहीं पहुंचती तो कुत्ते बच्चे को मार डालते। बच्चे की पहचान वार्ड 21 शिव स्थान बिहट के राजकुमार पासवान के पुत्र युवराज कुमार के रुप में की गईं है। घटना के संबंध में घायल के परिजन उपेंद्र पासवान ने बताया कि घर के समीप एक बालू का डिपो है जहां पर गर्मी से बचने के लिए कुत्ते बैठे रहते है।
इसी क्रम में बच्चा अपने दादी के साथ खेत गया था जिसके बाद दादी खेत से लाए गए जलावन को घर रखने गईं तब तक चार कुत्ते बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया । इसी बीच दादी जब घर से बहार निकली तो देखा की कुत्ता बच्चे को नोच खसोट कर रहे है फिर जैसे तैसे बच्चे को बचाया जा सका नही तो कुत्ते बच्चे को मार डालते। इस संबन्ध में सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर अभिषेक आनंद ने बताया कि गर्मी के समय में कुत्ते आदमखोर हो जाते हैं और अकेले बच्चे को देखकर हमला कर देते है ये मौसम का असर है।
ऐसे समय में परिजनों को अपने बच्चों को कुत्तों से दूरी बनाकर रखना चाहिए। परिजन द्वारा सावधानी नहीं बरतने पर ऐसी घटना घट सकती है।उन्होंने बताया की एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें चार कुत्तों के द्वारा बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया गया है बच्चे को कई स्टिच दिया गया है और उसे पीडिया वार्ड में भर्ती कराया गया है।
डीएनबी भारत डेस्क