चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, बीस फूस का घर समेत लाखो रुपए की संपत्ति जलकर हुआ राख

DNB BHARAT DESK

 

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत वार्ड संख्या 9 की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिला के बछवाङा थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत के भगवानपुर दियारा गांव वार्ड संख्या नौ में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई । अगलगी की घटना में बीस फूस का घर समेत हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया ।

- Sponsored Ads-

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, बीस फूस का घर समेत लाखो रुपए की संपत्ति जलकर हुआ राख 2 ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर दियारा गांव वार्ड संख्या नौ निवासी राजेश पासवान के घर में खाना बनाने के दौरान चुल्हे के चिंगारी से निकली आग से फूस के घर में आग लग गई ।

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, बीस फूस का घर समेत लाखो रुपए की संपत्ति जलकर हुआ राख 3आग की लपटें देखते ही देखते अपना विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के श्याम पासवान, गंगा वृक्ष पासवान ,राजकुमार पासवान ,शंकर पासवान , गंगा प्रसाद पासवान , सुधीर पासवान ,सुबोध पासवान ,प्रमोद पासवान समेत 20 लोगों के घरों को अपने आगोश में ले दिया । आग की तेज लपटें और तेंज धुंए को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई ।

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, बीस फूस का घर समेत लाखो रुपए की संपत्ति जलकर हुआ राख 4जब तक जमा लोग कुछ कर पाते तब तक आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि देखते ही देखते घर में रखें अनाज, बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर समेत हजारों रुपए कीमत की सामान जलकर राख हो गया । स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन दस्ता को घटना की सूचना दी गई ।

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, बीस फूस का घर समेत लाखो रुपए की संपत्ति जलकर हुआ राख 5आगलगी की घटना की सूचना पाकर अग्नि शामक दस्ता घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । अगलगी की घटना की सूचना पाकर स्थानीय जनप्रतिनिधि , समाज सेवी कार्यकर्ता अग्नि पीड़ित के घर पहुंच कर उन्हें सांत्वना दिया व ढांढस बंधाया और स्थानीय प्रशासन से अग्नि पीड़ित परिवार को अविलंब सरकारी सुविधा मुहैया करने की मांग की है ।

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, बीस फूस का घर समेत लाखो रुपए की संपत्ति जलकर हुआ राख 6मामले को लेकर अंचलाधिकारी बछवाड़ा प्रीतम गौतम ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना प्राप्त हुई है संबंधित हल्का राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है । हल्का राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्नि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता राशि मुहैया किया जाएगा ।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article