डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत के वार्ड नं 2 और 4 में आग लगने से जहां पांव घर जलकर राख हो गए। वहीं घर में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज समेत अन्य हजारों रुपए मूल्य के सभी समान जलकर राख हो गए।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा वीरपुर थाना को दिया गया जहां से एक अग्नि शमन और जिला से एक अग्नि शमन सेवा विभाग की गाड़ी और कर्मीयों के अलावे आग पर काबू पाया गया।
इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि जय-जय राम सहनी ने बताया कि वार्ड नं 4 में राज किशोर साह,मनटून साह, बब्बन साह, मीरा देवी और वार्ड नं 2 में वकील सहनी के घर व घर में रखे सभी समान जलकर राख हो गए हैं। उन्होंने बताया कि एक वीरपुर थाना से और दुसरा बेगूसराय से से अग्नि शमन गारी को मंगाया गया तो आग पर काबू पाया जा सका।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट