मोटरसाइकिल की ठोकर से साइकिल सवार जख्मी, उपचार के लिए भेजा अस्पताल

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के रोसड़ा-बेगूसराय एसएच-55 पर दौलतपुर मोकर्री गांव के निकट शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से साइकिल सवार एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय क्लिनिक में भर्ती कराया।

- Sponsored Ads-

प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया। जख्मी की पहचान नुरूल्लाहपुर गांव के वार्ड नंबर पांच निवासी फेकू दास के रूप में हुई है।

मोटरसाइकिल की ठोकर से साइकिल सवार जख्मी, उपचार के लिए भेजा अस्पताल 2 परिजनों ने बताया कि फेकू दास किराना दुकान का सामान लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान रोसड़ा से बेगूसराय की ओर जा रहे एक बाइक सवार ने ठोकर मारकर फरार हो गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article