प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक अपने भाभी को दलसिंहसराय से परीक्षा दिलाकर अपने बाइक से बेगूसराय के बखरी अनुमंडल अपने मइके जा रही थी।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल गांव के समीप एनएच 28 पर सोमवार की दोपहर अनियत्रित डीसीएम ट्रक ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर से बाइक चालक समेत सवार महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से बाइक चालक का ईलाज निजी अस्पताल में कराया गया। वही बाइक सवार महिला को ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए चिंता जनक स्थिति में बेगूसराय रेफर कर दिया। घायल बाइक सवार की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी जयमंत कुमार की 25 वर्षीय पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में की गयी है। वही मोटरसाइकिल चालक की पहचान उक्त महिला का देवर सुमित कुमार के रूप मे किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक अपने भाभी को दलसिंहसराय से परीक्षा दिलाकर अपने बाइक से बेगूसराय के बखरी अनुमंडल अपने मइके जा रही थी। उसी दौरान मुरलीटोल पुराने पेट्रोल पम्प के समीप एनएच 28 पर दलसिंहसराय की तरफ से बेगूसराय की तरफ जा रही अनियंत्रित डीसीएम ट्रक ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद बाइक चालक समेत सवार दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। वही अनियंत्रित ट्रक सड़क के दुसरे किनारे एक गढ्ढे में जा गिरा। बाइक व ट्रक की टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये। वही स्थानीय लोगों ने बाइक पर सवार महिला को गंभीर रुप से घायल होने पर ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा भेजा गया तथा चालक को ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं घायल बाइक सवार महिला को ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया। जहां से बेगूसराय रेफर कर दिया गया।
बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट