बेगूसराय में अलाव की आग से झुलस कर मां और पुत्र गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

DNB Bharat Desk

 

घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार वार्ड 25 की है ।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में अलाव की आग से झुलस कर मां और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है । घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार वार्ड 25 की है । घायल की पहचान सोहन देवी एवं उनके पुत्र कृष्ण कुमार झा के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

कृष्ण कुमार झा ने बताया कि सोहन देवी मानसिक रूप से विक्षिप्त है और बीती रात जब उनको ठंड महसूस हुआ तो वह अलाव जलाने के लिए गई और प्लास्टिक वगैरा नहीं मिलने की वजह से उन्होंने मच्छरदानी में ही आग लगा दिया। जो कि तुरंत उनके शरीर पर रखी चादर में पकड़ लिया और वह आग लगने के बाद चिल्लाने लगी ।

बेगूसराय में अलाव की आग से झुलस कर मां और पुत्र गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती 2 उनकी आवाज सुनकर जब लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंचे तो बचाने के क्रम में ही उनके पुत्र कृष्ण कुमार झा भी झुलस गए। परिजनों के द्वारा पहले उन्हें स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से घायल की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां अब वह इलाज रत हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article