बिजली की चिंगारी से लगी आग में पांच दुकान, दो घर, तीन झोपड़ी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नगर परिषद बीहट वार्ड नंबर -07 अंतर्गत असुरारी स्कूल के समीप बिजली की चिंगारी से निकली आग की लपटों से अवध तिरहुत सड़क किनारे लगी चार दुकान, एक घर, दो झोपड़ी सहित लाखों की समाप्ति देखते ही देखते राख हो गया। इस आगजनी में एक रामायण महाग्रंथ भी जलकर राख हो गया।

बिजली की चिंगारी से लगी आग में पांच दुकान, दो घर, तीन झोपड़ी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख 2मिली जानकारी अनुसार बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत असुरारी गांव निवासी दुलो सिंह के दो पुत्र क्रमशः केदार सिंह एवं बलराम सिंह,झामलाल सिंह के पुत्र लुचो सिंह, एवं सदानंद सिंह तथा संजय कुमार का दुकान, योगेन्द्र सिंह के दो पुत्र क्रमशः ललन सिंह एवं मिंटू सिंह का घर घर और केदार सिंह एवं बलराम सिंह का झोपड़ी, पिपल का दो पेड़, पाकड़ का एक पेड़,तार का दो पेड़, दुकान में रखे सभी सामग्री, नगदी सहित लाखों रूपए मूल्य की चीजें जलकर राख हो गया।

बिजली की चिंगारी से लगी आग में पांच दुकान, दो घर, तीन झोपड़ी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख 3वहीं घटना की सुचना पाते अग्नि समन की दो दमकल दल-बल सहित पहूंच कर आग पर पूर्ण रुपेण काबू पाया। ससमय अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो शायद आस-पास के सभी घर, स्कूल ,फैक्ट्री, वाहन सहित कई अन्य चीजें जलकर राख हो जाती। वहीं दूसरी ओर पिपरा देवस बाबा स्थान चॉर में एक बीघा का कटा हुआ गेंहू की फ़सल,भूसा में भी आगजनी हो गया।‌ आगजनी में गोविंद यादव के पुत्र दशरथ यादव, लाखो यादव के पुत्र विलास यादव का गेंहू, रामसेवक यादव के पुत्र बबलू यादव तथा सीयाराम यादव के पुत्र रंजीत यादव का गेंहू का भूसा भी जलकर राख हो गया।

बिजली की चिंगारी से लगी आग में पांच दुकान, दो घर, तीन झोपड़ी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख 4वहीं घटना की सुचना पाकर पहुंची दमकल कर्मियों ने आस-पास में फैले आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया। वहीं घटना की सुचना पाते ही बरौनी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष कुमार सहित अन्य भी घटनास्थल पर पहुंच आगजनी का जायजा लिया।

Share This Article