मामला बेगूसराय जिले के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदूआर गांव का है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय से इस वक्त की एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां कड़ाके की ठंड से बचने के लिए जलाए गए अलाव ने एक महिला की जान ले ली। आग से झुलसकर महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।यह पूरा मामला बेगूसराय जिले के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदूआर गांव का है। मृत महिला की पहचान बंदूआर गांव निवासी उषा देवी के रूप में की गई है।

परिजनों के मुताबिक, बेगूसराय में पिछले कई दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी ठंड से बचने के लिए उषा देवी रात के वक्त अपने घर में आग जलाकर ताप रही थीं।इसी दौरान अचानक उनके शरीर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि उस समय उषा देवी घर में अकेली थीं, जिस कारण किसी को तुरंत इस घटना की जानकारी नहीं मिल पाई। कुछ समय बाद जब लोगों ने घर से धुआं निकलते देखा, तो ग्रामीणों ने घर के वेंटिलेटर को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। तब तक उषा देवी पूरी तरह से आग से झुलस चुकी थीं।
आनन-फानन में परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उषा देवी ने दम तोड़ दिया।महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, वहीं गांव में शोक का माहौल है।घटना की सूचना परिजनों द्वारा नीमा चांदपुरा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि बेगूसराय में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण लोग अपने स्तर से अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसी दौरान लापरवाही के चलते पहले भी कई लोग आग की चपेट में आ चुके हैं। यह घटना एक बार फिर ठंड के मौसम में सतर्कता बरतने की जरूरत की ओर इशारा कर रही है।
डीएनबी भारत डेस्क
