डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में शौचालय का स्थल जांच करने के बहाने आए बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले का सोने का चेन छीनकर फरार हो गया। शुक्रवार को बाड़ा पंचायत के वार्ड नं 5 में यह घटना घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन झा की पत्नी पल्लवी कुमारी के साथ ऐसी घटना घटी। पीड़ित महिला ने इस घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार को एक बाइक पर सवार दो युवक उसके दरवाजे पर आया और उससे बोला कि एनजीओ से शौचालय का निरीक्षण करने आए हैं,आपको इस मद की 12 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिला है या नहीं। पीड़िता ने बताया कि जब वह इन युवकों से बोली कि शौचालय तो बनवाए हैं परन्तु इस मद की प्रोत्साहन राशि अबतक नहीं मिली है तो इन युवकों में से एक युवक ने कहा कि आप शौचालय में जाकर एक फोटो खिंचवा लीजिए तथा दूसरा युवक अपने बाइक की डिक्की में रखा शौचालय में एक फोटो खींचवा लिजिए,
और दूसरा युवक फार्म भरने की बात कहकर बाइक की डिक्की से फार्म लाने के बहाने बाइक के पास गया और बाइक को स्टार्ट कर दिया। इसी दौरान पहला युवक उसके गले के दो भरी का सोने का चेन खिंच लिया और दोनों युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट