बेगूसराय: वीरपुर में व्यवसायी मोहम्मद सज्जाद की लूटपाट के बाद गोली मारकर हत्या, 2 लाख रुपए छीने; आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के बहरबन्नी स्थित बाबा स्थान के पास वीरपुर पकठौल रोढ पर गुरुवार को अहले सुबह साढ़े 7 से 7,45 के बिच तीन हथियार बंद अपराधियों ने मोहम्मद सज्जाद के साथ दो लाख रुपए और मोबाइल लुटपाट करने के बाद तीन गोली मारकर हत्या कर हथियार लहराते फरार हो गए।यह खबर जंगल में आग लगने की तरह फैलते ही हजारों कि संख्या लोग जमा हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा वीरपुर थाना और परीजनों को दिया गया।

- Sponsored Ads-

घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गए। मौजूद परीजनों समेत स्थानीय लोगों ने घटना में संलिप्त अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर इनकाॅउण्टर करने की मांग करते हुए लाश उठाने से मना कर दिया। वीरपुर थाना की पुलिस ने घटना से संबंधित जानकारी बरीय पुलिस पदाधिकारी डीएसपी पंकज कुमार को देते हुए पुलिस बल की मांग किया तो। डीएसपी पंकज कुमार भी दल-बल के साथ मौके पर पहुच मामले की तहकीकात करते हुए और आक्रोशित लोगों की गुस्सा को भांपते हुए एसपी मनिष कुमार को घटना से संबंधित जानकारी दिया।इस बिच तेघरा थाना की पुलिस आई तो मौजूद लोगों का ग़ुस्सा और भी सातवें आसमान पर चढ गया।

बेगूसराय: वीरपुर में व्यवसायी मोहम्मद सज्जाद की लूटपाट के बाद गोली मारकर हत्या, 2 लाख रुपए छीने; आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा 2तेघरा पुलिस को देखते ही भीर अनियंत्रित होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तेघरा पुलिस को खदेरने लगी।लोग कह रहे थे। अपराधी और पुलिस की मिली भगत से ही बेगूसराय जिला में हत्या होती है। बेगूसराय जिला में आए दिन कहीं ना कहीं रोज हत्याएं,लुट, डकैती की घटनाएं हो रही है। पुलिस से कुछ सम्ल नहीं रहा है। पुलिस अपने पद से इस्तीफा दे। और हम लोगों को लाइसेंसी हथियार दे और आदेश दे तो एक दिन में अपराधियों को चुन चुन कर मार देंगे। इस बिच बहरबन्नी पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

बेगूसराय: वीरपुर में व्यवसायी मोहम्मद सज्जाद की लूटपाट के बाद गोली मारकर हत्या, 2 लाख रुपए छीने; आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा 3एसपी मनिष कुमार भी सुचना के आलोक में जब दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो मामले की तहकीकात करते हुए गंभीरता को भांप कर परीजनों से मुलाकात कर घटना से संबंधित जानकारी लेते हुए अविलंब अपराधियों की गरीफ्फदारी करने।करी से करी सजा दिलाने की भरोसा दिलाया तो लोगों ने पुलिस को शव उठाने दिया। इस संबंध में मृतक के परीजनों ने पुलिस को बताया कि पीपरा निवासी सुखदेव पासवान के पुत्र पंकज कुमार, सोमेश्वर पासवान के पुत्र उजो पासवान, कन्हैया कुमार तीन लाख रुपए रंगदारी देने की मांग कर रहा था। रंगदारी नहीं देने पर अपना दीन गिनते रहने की धमकी भी दिया था।

बेगूसराय: वीरपुर में व्यवसायी मोहम्मद सज्जाद की लूटपाट के बाद गोली मारकर हत्या, 2 लाख रुपए छीने; आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा 4आज दो लाख रुपए नगद बैंक में माल लाने के लिए लगाना के लिए मेरा भाई बाइक पर कुछ कम्बल बगैरह लाद कर वीरपुर स्थित अपने दुकान खोलने के लिए घर से चले हीं थे कि उक्त तीनों अपराधियों ने पिछा करते हुए पहले लुटपाट कर मेरे भाई को गोली मारकर हत्या कर दिया है। इस संबंध में स्थानीय लोग कह रहे थे। अपराधियों की संख्या तीन थी वे एक हीं बाइक पर सवार होकर आए और तीन गोली चलने की आवाज सुनाई दिया। तो हम लोग जब दौरे तो अपराधियों ने हम लोगों के तरफ भी हथियार तानते हुए उधर ही रुक जाने को कहा और हथियार लहराते भागने में सफल हो गया।

बेगूसराय: वीरपुर में व्यवसायी मोहम्मद सज्जाद की लूटपाट के बाद गोली मारकर हत्या, 2 लाख रुपए छीने; आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा 5घटना स्थल पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान पीपरा निवासी मोहम्मद अजीम के पुत्र मोहम्मद सज्जाद के रूप में किया गया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानविन शुरू कर दिया है। मौके पर हजारों लोग मौजूद थे।

Share This Article