घटना का नहीं हो सका है ठोस कारण स्पष्ट, पैर में कील ठोका और गर्दन पर राख लगा हुआ
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में हैवानियत की हद कर देने वाली मामला सामने आने के बाद राजनीतिक और पुलिस महक में हर काम मच गई है। दरअसल एक दिन पहले अज्ञात महिला का शव चंडी थाना के बहादुरपुर इलाके से बरामद हुआ था। महिला के दोनों पैरों में कील ठोकी गई है।
यह घटना पूरे नालंदा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है लोग तरह-तरह के कयास लगाया जा रहा है। हालांकि इस घटना को लेकर हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि महिला के दोनों पैरों में कील ठोकी गई है और गर्दन पर राख भी लगा हुआ हैं। महिला की तस्वीर को दूसरे जिलों में भी भेजा गया है ताकि महिला की पहचान हो सके। पुलिस सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है ताकि महिला की पहचान जल्द हो और घटना की असली वजह सामने आ जाए।
पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है। वही इस घटना के पीछे अंधविश्वास की भी बात सामने आ रही है। ऐसी चर्चा है कि अगर कोई गर्भवती महिला की मौत होती है तो उसके पैरों में कील ठोका जाता है ताकि वह चुड़ैल का रूप ना ले सके।
डीएनबी भारत डेस्क