भगवानपुर पुलिस ने एक महिला को 23 बोतल विदेशी शराब व 4 लीटर देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार

DNB BHARAT DESK
डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने थाना क्षेत्र के छोटी बगरस गांव से 23 बोतल अंग्रेजी शराब,एवं 4 लीटर देशी शराब बरामद की है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह  भगवानपुर थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छोटी बगरस गांव से थाना के एसआई महेश प्रसाद ने सरोज सहनी की पत्नी विभा देवी  के घर के बगल में बालू में रखे 180 एमएल का 23 बोतल मैकडॉवेल्स अग्रेजी शराब एवं 4 लीटर देशी शराब बरामद किया है।
भगवानपुर पुलिस ने एक महिला को 23 बोतल विदेशी शराब व 4 लीटर देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार 2वही विभा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। इस छापेमारी से अवैध रूप से शराब का कारोबार करने बालों में हड़कंप मच गया है। वही पुलिस ने मध् निषेध अधिनियम के तहत करवाई करते हुए महिला को न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
Share This Article