बिहार शरीफ भरावपर खंदक मोड़ तक अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम, नगर निगम की कड़ी कार्रवाई से दहशत, अतिक्रमण हटाने पर हुई झड़प दुकानदार घायल

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार शरीफ के भरावपर से लेकर खंदक मोड तक 10 दिसंबर को अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। जिसको लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है।मंगलवार को नगर निगम की टीम द्वारा आखिरी अल्टीमेटम दुकानदारों को माइकिंग के माध्यम से दी गई।

- Sponsored Ads-

बिहार शरीफ भरावपर खंदक मोड़ तक अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम, नगर निगम की कड़ी कार्रवाई से दहशत, अतिक्रमण हटाने पर हुई झड़प दुकानदार घायल 2इस दौरान एक दुकानदार से धक्का मुक्की हुआ जिससे दुकानदार का हाथ कट गया। जिसके बाद दुकानदार ने ईट चलाकर नगर निगम के कर्मियों को खदेड़ दिया। इसके बाद से जो भी लोग अतिक्रमण किए हुए थे वह खुद अपने-अपने दुकानों के आगे से बोर्ड बैनर के अलावे सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाने में जुटे हुए हैं। लोगों के अंदर नगरनिगम के बुलडोजर एक्शन का खौप साफ देखने को मिल रहा है।

बिहार शरीफ भरावपर खंदक मोड़ तक अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम, नगर निगम की कड़ी कार्रवाई से दहशत, अतिक्रमण हटाने पर हुई झड़प दुकानदार घायल 3नगर निगम में लोगों को आगाह किया है कि अगर वह खुद से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो बुलडोजर तो चलाया ही जाएगा साथ ही जुर्माने की राशि भी वसूली जाएगी। हालांकि स्थानीय लोग अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार है मगर लोगों का कहना इस इलाके में ई रिक्शा के परिचालन पर रोक लगाया जाय। ई रिक्शा के कारण ही पूरे दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है।

Share This Article