Header ads

ग्रामीणों ने जन सहयोग से पाराशर धाम में सड़क का निर्माण कार्य किया पूरा, गांव में हर्ष का माहौल

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर प्रखंड के मेघौल गांव स्थित पाराशर धाम, बाबा भीड़ स्थान में ग्रामीणों ने जन सहयोग से पहुंच पथ का निर्माण पूरा कर लिया है । इसको लेकर पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। इसकी जानकारी देते हुए धाम विकास समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, सचिव, उमाशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि सैकरों वर्ष पुराना पाराशर वंशजों का डीह और बाबा भीड़ स्थान इतिहास के पन्नों में छुपा था।

यह स्थान जंगल झाड़ियां से पटा था। इसको लेकर ग्रामीणों ने एक आम सभा आयोजित कर बाबा भीड़ स्थान पाराशर धाम का विकास एवं सौंदर्य करण करने का निर्णय लिया। निर्णय के अनुसार जन सहयोग द्वारा प्राप्त करी 30 लाख की राशि से तत्काल उक्त स्थल का पैमाइश कर चारदीवारी का निर्माण मिट्टी भराई ,जग मंडप का निर्माण ,भंडार कक्ष का निर्माण , गेट का निर्माण हो गया। लेकिन सड़क से धाम स्थल तक पहुंच के लिए धाम के पास अपना भूमि नहीं था ।

- Advertisement -
Header ads

ग्रामीणों ने जन सहयोग से पाराशर धाम में सड़क का निर्माण कार्य किया पूरा, गांव में हर्ष का माहौल 2जिसका बंदोबस्त बगल के भूस्वामी से बदलेंन कर कर लिया गया । उस स्थल पर तत्काल जन सहयोग से गुरुवार को मिट्टी भराई एवं ईट सोलींग सड़क का निर्माण पूरा कर लिया गया ।गुरुवार को भी ग्रामीणों की एक बैठक धाम परिसर में संपन्न हुई जिसमें सर्वानुमति से महावीर मंदिर निर्माण गेट का सौंदर्य करण ,विद्युतीकरण इत्यादि के लिए कोष संग्रह करने का निर्णय लिया गया ।तथा मुरारी सिंह द्वारा अपने किए गए गलती का एहसास करने और क्षमा याचना करने के पश्चात उन्हें समाज में शामिल किया गया।

मौके पर धीरेंद्र प्रसाद सिंह बाबा, समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिह,उमा शंकर प्रसाद सिंह ,केदार प्रसाद सिंह ,रामकिशोर सिंह ,दिलीप सिंह , अरुण कुमार मिश्रा, मनीष सिंह, सोनू कुमार, अरुण सिंह, त्रिपुरारी कुमार ,पेटारीसिंह, छोटन प्रसाद सिंह ,अमरनाथ सिंह, राधा प्रसाद सिंह ,नरेश सिंह ,मोहन प्रसाद सिंह ,राजेश कुमार ,राधा प्रसाद सिंह , सिंह जंगल सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

 

 

Share This Article