बेगूसराय वीरपुर के छात्र आशीष ने नीट परीक्षा में मारी बाजी, 659 अंक प्राप्त कर जिले का नाम किया रौशन

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी राजेश कुमार के पुत्र आशीष कुमार ने नीट परीक्षा में 659 अंक लाकर ऑल इंडिया में 22464वां रैंक प्राप्त किया है। जबकि ईडब्ल्यूएस केटेगरी में 2746वां रैंक हासिल किया है।  बेगूसराय सदर प्रखंड में एमडीएम बीआरपी पद पर पदस्थापित आशीष के पिता राजेश कुमार व आंगनबाड़ी सेविका पद पर कार्यरत मां लक्ष्मी कुमारी के पुत्र आशीष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।

- Sponsored Ads-

आशीष ने एक वर्ष कोटा में रहकर कोचिंग के माध्यम से नीट परीक्षा की तैयारी की और दूसरे वर्ष दिल्ली में रहकर स्वाध्याय के माध्यम से परीक्षा की तैयारी की। उसने बताया कि इस परीक्षा के लिये स्वाध्याय आवश्यक है। आशीष की इस सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल देखा जा रहा है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

बेगूसराय वीरपुर के छात्र आशीष ने नीट परीक्षा में मारी बाजी, 659 अंक प्राप्त कर जिले का नाम किया रौशन 2इस सफलता पर वीरपुर पूर्वी मुखिया पूनम देवी, वीरपुर पश्चिम पंचायत के मुखिया त्रिपुरारी कुमार, पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह, राम प्रवेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, एचएम संत कुमार सहनी, रंजन कुमार झा, मनोज कुमार झा, मनोज कुमार ठाकुर समेत कई लोगों ने उसे बधाई देते हुये उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article