दो वाहनों की टक्कर के विवाद में बदमाशों ने महिला चिकित्सक और चालक के साथ किया मारपीट

DNB Bharat

नालंदा जिला के चंडी से पटना जाने के क्रम में डियामा गांव के पास करायपरसुराय थाना क्षेत्र की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिले में भी अपराधियों की तूती सर चढ़कर बोल रही है तभी तो मामूली से विवाद को लेकर 10 की संख्या में बदमाशों ने महिला चिकित्सक प्रियंका कुमारी और उनके चालक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना हिलसा फतुहा मुख्य मार्ग की है।

- Sponsored Ads-

जहां चंडी से पटना जाने के क्रम में महिला चिकित्सा की कार की स्कॉर्पियो से हल्की टक्कर हो गई। इसी विवाद को लेकर बदमाशों ने महिला चिकित्सक की पटना जाने के क्रम में पीछा करते हुए डियामा गांव के पास कार को रोककर कार के शीशे तोड़ दिए।

जब महिला चिकित्सक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने महिला चिकित्सक चालक के साथ मारपीट भी की। बदमाशों ने महिला चिकित्सक की महंगे फोन भी जाते-जाते अपने साथ ले गए। हालांकि इस मामले महिला चिकित्सक ने कैमरे के सामने बोलने से परहेज किया। इस मामले में जख्मी के द्वारा करायपरसुराय थाना में मामला दर्ज कराया है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article