नालंदा: दुकानदार ने एक चोर को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा, लोगो ने किया जमकर धुनाई, बाद में किया पुलिस के हवाले

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

थाना क्षेत्र इलाके के मोगलकुआं इलाके में भिड़ तंत्र ने कानून को हाथो में लेते हुए एक चोर की धुनाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो चुका है। दरअसल मोगलकुआं मुख्य सड़क पर स्थित परचून की दुकान एक चोर दिन दहाड़े चिप्स के कार्टून को गायब कर रहा था।

- Sponsored Ads-

जिसे खुद दुकानदार ने चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। दरअसल दुकानदार अपने दुकान में व्यस्त था। इसी का फायदा चोर ने उठाते हुए चिप्स के कार्टून को ई रिक्शा पर लादकर भागने के क्रम में दुकानदार के हत्थे चढ़ गया। दुकानदार के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग दुकान के पास इकट्ठा हो गये। फिर क्या भीड़ में अपना इंसाफ करते हुए चोर की अच्छे से पिटाई कर दी।

नालंदा: दुकानदार ने एक चोर को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा, लोगो ने किया जमकर धुनाई, बाद में किया पुलिस के हवाले 2हालांकि सोहसराय थाना कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ के चुगल से चोर को बचाकर अपने साथ ले गई लेकिन इसके पूर्व चोर की भीड़ तंत्र ने अच्छी से धुलाई कर दी।अभी तक इस मामले को लेकर कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है।चोर अभी भी पुलिस की हिफाजत में है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article