कलियुगी पिता ने 6 वर्षीय मासूम पुत्री की बेरहमी से की पीटाई, स्थिति नाजुक

DNB Bharat

समस्तीपुर जिला के पटोरी थानाक्षेत्र धमौन गांव की घटना, क्रुर पिता ने मासूम बच्ची को सिक्कड़ से लटका कर गर्म सलाखों से पीटा।

डीएनबी भारत डेस्क 
समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धमौन गांव में एक कलयुगी क्रूर पिता ने 6 वर्ष की मासूम बच्ची को सिक्कड़ से टांग कर गर्म सलाखों से बेरहमी से पीटकर उसके बाएं पैर को भी मरोड़ कर तोड़ डाला। दिल दहला देनें वाली इस घटना से पूरे इलाके के लोग सन्न हैं।

कलियुगी पिता ने 6 वर्षीय मासूम पुत्री की बेरहमी से की पीटाई, स्थिति नाजुक 2

हालांकि उक्त घटना के बाद कलयुगी पिता गंभीर रूप से घायल बच्ची को वह खुद अपने ठेले पर लादकर समस्तीपुर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया। सदर अस्पताल में बच्ची द्वारा चीख -चीख कर पिता के खिलाफ दिए गए बयान के बाद सदर अस्पताल में नगर थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने क्रूर पिता मंटून राय को हिरासत में ले लिया है।

- Sponsored Ads-

जानकारी के मुताबिक बच्ची पर महज आरोप यह है कि वह अपने ठेला चालक पिता की बात नहीं मानती थी वह बगल में सोने चली जाती थी। पिता के ठेले की कमाई चुरा कर बिस्कुट खरीद लेती थी। जिसके कारण कलयुगी पिता ने मासूम बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी।

घायल बच्ची द्वारा जब सदर अस्पताल में पदस्थापित नगर थाना पुलिस के सामने पिता के खिलाफ दिए गए बयान के बाद पुलिस हरकत में आई और अस्पताल में उसके पिता मंटून राय को हिरासत में ले लिया। वहीं फिलहाल बच्ची की स्थिति नाजुक हि। जिसका सदर अस्पताल समस्तीपुर में इलाज चल रहा है।

समस्तीपुर संवाददाता अभिराजसमस्तीपुर जिला के पटोरी थानाक्षेत्र धमौन गांव की घटना, क्रुर पिता ने मासूम बच्ची को सिक्कड़ से लटका कर गर्म सलाखों से पीटा।

TAGGED:
Share This Article