Header ads

बछवाड़ा में पूर्व वार्ड सचिव संघ की बैठक आयोजित,बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

DNB BHARAT DESK

आगामी 25 सितम्बर 2023 को वार्ड सचिव संध के द्वारा गर्दनीबाग पटना में एक दिवसीय महाधरना का आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम जट्टा बाबा ठाकुरवाड़ी स्थित आर्मी हेल्थ क्लब के प्रांगन में रविवार को पुर्व वार्ड सचिव की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता वार्ड सचिव संध के प्रखंड अध्यक्ष ललन सिंह ने किया। बैठक के दौरान पुर्व बैठक की समीक्षा व संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए संध के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार सचिव विरोधी सरकार है। जिस समय जरूरत था तो उस समय प्रत्येक वार्ड सचिव की बहाली की गई। जब सचिव को मानदेय देनी की बात आई तो उसे दरकिनार करना चाहते हैं।  उन्होंने कहा कि हमारी तीन सुत्री मांगों है जिन्हें हमलोग सरकार के समक्ष के कई वार रख चुके हैं।

बछवाड़ा में पूर्व वार्ड सचिव संघ की बैठक आयोजित,बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा 2लेकिन सरकार का कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। उन्होंने अपनी मांग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वार्ड सचिव को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाय,सभी वार्ड सचिव को स्थाई किया जाय तथा सम्मान जनक मानदेय दिया जाय। इन्हीं मांगों को लेकर आगामी 25 सितम्बर 2023 को वार्ड सचिव संध के द्वारा गर्दनीबाग पटना में एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया है।

- Advertisement -
Header ads

उन्होंने वार्ड सचिव से अपील करते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ धरना में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को पहुंचने की जरूरत है। जिससे हम अपनी मांगों को मजबूती से रखते हुए सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर सके। मौके पर अरविंद कुमार, दिनेश शर्मा,रामबालक दास,देवंती देवी,रामुद्देश सिंह,लालमोहन समेत अन्य वार्ड सचिव मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article