बेगूसराय जिला के कृषि कार्यालय द्वारा आईटीआई परिसर में किसानों के हितकर कृषि संयंत्र मेला का आयोजन।
डीएनबी भारत डेस्क
जिलाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा ने जिला कृषि कार्यालय बेगूसराय द्वारा आईटीआई परिसर में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का शुभारंभ किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कृषि कार्यों में कृषि यंत्रों के प्रयोग से न सिर्फ किसानों के समय की बचत होती है बल्कि कृषि उत्पादन में भी वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि कृषि मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों तक कृषि यंत्रों की सुलभ उपलब्धता के साथ-साथ कृषि कार्यों में कृषि यंत्रों की महता के संबंध में जागरूकता का प्रसार करना है।
इस दौरान उन्होंने अनुकूल जलवायु में भी कृषि यंत्रों की भूमिका पर अपने विचार रखते हुए जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिला कृषि कार्यालय बेगूसराय द्वारा आयोजित कृषि मेले में आकर कृषि यंत्रों का अवलोकन करें तथा अपनी जरूरत के अनुरूप उसका क्रय कर कृषि कार्यों में लाभ उठाएं।इस दौरान उन्होंने बताया गया कि जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि कृषि यंत्र के आलोक में जिला अंतर्गत कुल 2806 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से अब तक 834 किसानों को परमिट जारी किया गया है तथा शेष आवेदनों के आलोक में भी परमिट निर्गत करने का कार्य जारी है। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि विभाग अंतर्गत जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कृषि कार्यों में यंत्रों के उपयोग पर अपने विचार रखे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि यांत्रिकीकरण का जिले में कुल 263.50 लाख रुपये का वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसे हासिल करने हेतु जिला कृषि कार्यालय द्वारा लगातार सकारात्मक प्रायस किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में उन्होंने यह भी बताया कि किसानों में जागरूकता के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिले के सभी पंचायतों में रबी चौपाल एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण अजीत कुमार ने राज्य में कृषि यंत्रों पर सरकार द्वारा अनुदान के प्रावधानों पर विस्तार से राय रखते हुए बताया कि कृषि यंत्रों पर 40 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक अनुदान देय निर्धारित है।
इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी, बेगूसराय सदर रामानुज प्रसाद सिंह, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण अजीत कुमार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण श्वेता कुमारी, सहायक निदेशक मिट्टी जांच प्रयोगशाला बाबूचंद, सहायक निदेशक उद्यान राजीव रंजन सहित कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं कृषि यंत्र विक्रेता, सहायक निदेशक उद्यान राजीव रंजन ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रीप एवं स्प्रिंकलर योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत पपीता, सेब, केला, आम, लीची के पौधे लगाने की विधि एवं इस प्रकार की कृषि में विभाग के द्वारा दिए जाने वाले अनुदान के संबंध में जानकारी दी गई।