डीएनबी भारत डेस्क
कैमूर जिले के भभुआ शहर के एकता चौक पर कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बाबा साहब का अपमान अमित शाह ने किया है हम लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब तक अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने कहा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कैमूर जिला इकाई द्वारा गृह मंत्री अमित शाह का भभुआ मुख्यालय के एकता चौक पर पुतला दहन किया है। इसलिए उन्होंने राज्यसभा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के ऊपर गलत बयान बाजी किए थे उनका अपमान किए थे।
बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा पूरा हिंदुस्पतान । हम लोग मांग कर रहे हैं कि आप इस्तीफा दीजिए और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं और माफी नहीं मांगते हैं तो पार्टी के दिशा निर्देश के अनुसार आगे आंदोलन तेज होगा
कैमूर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट