नालंदा में बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग से मासूम बच्चे की मौत

DNB Bharat

घटना नालंदा जिला के दपहर ओपी के परमानंदपुर गांव की।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिले में बर्थडे पार्टी एवं शादी-विवाह के मौके पर हर्ष फायरिंग करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला दहपर ओपी थाना क्षेत्र इलाके की है। जहां परमानंद बीघा गांव में देर रात बर्थडे पार्टी में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान एक 5 साल के बच्चे मोहित कुमार को गोली लगने से मौत हो गई।

- Sponsored Ads-

घटना की जानकारी मिलते ही गांव से लेकर पुलिस महकमे तक हड़कंप मच गई। आनन-फानन में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी नूरसराय थानाध्यक्ष दहपर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। जांच के दौरान वहां पर मौजूद चश्मदीदों से पूछताछ की गई एवं मौके पर मौजूद खून से लथपथ कुर्सी एवं दरी पुलिस अपने साथ ले गए।

इस संबंध में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया गया है। इस मामले में कुल 6 नामजद लोगों को आरोपित किया गया है। हर्ष फायरिंग के सवालों पर डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है इस मामले में जो लोग शामिल होंगे उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा अनुसंधान चल जा रहा है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article